बिहार में वैक्सीनेशन के बीच PMCH डॉक्टर समेत 107 नए कोरोना पेशेंट मिले, दो की इलाज के दौरान मौत

पटना 
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के बीच पटना में एक डॉक्टर समेत 107 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। मृतकों में छपरा के आसिफ अली की मौत पीएमसीएच में जबकि दरभंगा के अमरेंद्र कुमार सिन्हा की मौत एम्स में हुई। रविवार को पटना के एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 51497 हो गई है। इनमें 49,512 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या अब 1584 हो गई है। रविवार को पीएमसीएच में 1184 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। इनमें चार लोग संक्रमित मिले। इनमें एक डॉक्टर, दो पीएमसीएच के मरीज और एक सुपौल का निवासी है। 

एम्स में आठ नए संक्रमित भर्ती
एम्स पटना में रविवार को आठ नए कोरोना संक्रमित भर्ती हुए, जबकि पांच स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। एक की मौत इलाज के दौरान हुई। अब कोविड वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 123 रह गई है। 

आज शाम पांच बजे तक चलेगा पहले चरण का टीकाकरण
पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 30,100 स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना टीकाकरण होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार राज्य के 301 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की तैयारी की गयी है। टीकाकरण के पहले दिन 16 जनवरी को उद्घाटन की औपचारिकता के कारण 11 बजे दिन से कोरोना टीकाकरण शुरू हो पाया था, जबकि शाम पांच बजे के बाद टीकाकरण कार्य समाप्त हो गया था। करीब 60 फीसदी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सका। 40 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण नहीं हो सका था। लेकिन, दूसरे दिन 18 जनवरी को टीकाकरण शतप्रतिशत किए जाने को लेकर कई बदलाव किए गए है। दूसरे दिन दो घंटे अधिक टीकाकरण होगा। 

Source : Agency

4 + 4 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004